शिमला : भाजपा शाषित हिमाचल प्रदेश में आज कानून व्यवस्था शून्य के समान है I हरोली में फायिरंग वारदात के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता के क़त्ल की वारदात ने प्रदेश की फेल कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है I प्रदेश युवा कांग्रेस ने इस हत्याकांड के बाद हरोली-ऊना क्षेत्र में जनता में उत्पन्न दहशत पर चिंता जाहिर की है I युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि पंजाब बॉर्डर पर लगते विधानसभा क्षेत्र हरोली को हिमाचल में अपने विकास मॉडल के लिए जाना जाता था, लेकिन भाजपा सरकार ने आज इस क्षेत्र को गुंडों-माफियों का अड्डा बना डाला है I खनन माफिया, नशा माफिया के बाद क़त्ल माफिया का इस क्षेत्र में सक्रीय होना केवल भाजपा सरकार के शासन में हुआ है I अपने ही गाँव में सक्रीय कांग्रेस कार्यकर्ता का क़त्ल होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, उसके बाद भी 3 दिन बीत जाने के बाद कातिलों का न पकड़े जाना पुलिस प्रशासन के रवैये और प्रदेश सरकार की कारगुजारी पर प्रश्न खड़े करता है I निगम भंडारी ने कहा युवा कांग्रेस इस वारदात की जल्द से जल्द न्यायिक जांच करवाई की मांग करती है I
निगम भंडारी ने कहा कि क्यूंकि इस वक़्त प्रदेश में चुनावी माहौल है तो हमारे नेता और कार्यकर्त्ता अपने हलकों में दिन भर और देर रात कार्य करते हैं I हमारे नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अपनी टीम और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार हरोली विधानसभा में जन सम्मेलन कर रहे है, ऐसे में पंजाब बॉर्डर के साथ लगते संवेदनशील हरोली-ऊना क्षेत्र में उनकी और युवा कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध की जिम्मेदारी पुलिस प्रसाशन उठाये I
भाजपा के संगठनात्मक दृष्टि से नए मण्डलों के गठन हेतु समिति गठित
शिमला : भारतीय जनता पार्टी-हिमाचल प्रदेश प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना दिनांक 23.11.2024, के अंतर्जात भारतीय जनता पार्टी के...
Read more