लाहौल स्पीति में भूस्खलन से पुल क्षतिग्रस्त, एनएच-3 भी हुआ अवरुद्ध
शिमला, 15 अगस्त :
स्वतंत्रता दिवस के दिन भी जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में फिर से भूस्खलन हुआ। इससे जहां एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं एनएच-3 भी अवरुद्ध हो गया। इससे स्थनीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह स्पिति उपमंडल के तहत रंगरिक-किब्बर सड़क मार्ग पर शिल्ला नाले पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया। इसपर यातायात को रोक दिया गया है तथा लोक निर्माण विभाग ने इसकी मुरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है तथा इसे 2 दिन में बहाल कर दिया जायेगा।
दूसरी घटना लाहौल मंडल के किलिंग सराई में भूस्खलन से एनएच-3 अवरुद्ध हो गया। इसे खोलने का प्रयास किया जा रहा है।
सफल हो रहा सरकार का प्रयास, बच्चें पहुंच रहे माता-पिता के पास….. जानिए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया….
एक चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को भावी माता पिता को दत्तक ग्रहण करवाया अभी तक 21 बच्चों को दत्तक ग्रहण...
Read more