शिमला : कई बार सैल्फी का क्रेज जानलेवा भी होता है। ऐसा ही एक हादसा जिला कुल्लू के मनाली तहसील के बांग में हुआ। यहां पर सैल्फी लेते हुए गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई। यह दोनों दक्षिणी दिल्ली से यहां घुमने आए थे। मां की उम्र 37 साल तथा बेटे की उम्र 12 साल है। यह हादसा आज शाम साढ़े 5 बजे उस समय हुआ जब यह दोनों Aleur Grand Hotel में सैल्फी ले रहे थे। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
सोलन : सडक़ दुर्घटना में चालक की मौत
सोलन के कंडाघाट में एक टिप्पर पीबी एचसीक्यू 8636 मलवा फैंकते समय गहरी खाई में गिर गया। इससे इसका चालक शोघी निवासी अश्वनी रोहाल की मौके पर मौत हो गई।