कुल्लू : अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में अलग-अलग क्षेत्रों से कुल्लू पहुंचे हजारों देवी देवताओं ने कल भगवान रघुनाथ के दर्शन किये और कुल्लू दशहरा महोत्सव का आगाज हुआ। वही , बीती रात अचानक ढालपुर मैदान में देवी देवताओं के टेंट में आग लग गई। बताया जा रहा है कि घटना देवता के टेंट में रखे सिलेंडर लीक होने के कारण हुई है। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया।
इस घटना में लोमश ऋषि के 2 टेंट, 20 बिस्तर, राशन और देवता के घाघरे तोपे आदि जलकर राख हो गए है। आग लगते ही मैदान के चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस घटना से लोमश ऋषि को करीब डेढ़ लाख का नुक्सान हुआ है।
तो वही साथ लगते टेंट में रह रहे बालू नाग देवता तांदी बंजार के टेंट में भी आग लगने से करीब 20,000 का नुक्सान हुआ है। वही अग्निशमन विभाग की टीम को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।