किन्नौर : जिला किन्नौर में आज दोपहर से बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है,जिला में बर्फबारी के चलते दुर्घम क्षेत्रो में वाहनों के टायर फिसलने की सूचना भी मिली है ऐसे में अब दुर्घम क्षेत्रो में बर्फबारी के चलते फिलहाल वाहनों की आवाजाही को रोकने पर भी प्रशासन तैयारी कर रहा है,जिला में बर्फबारी के चलते बागवानो में खुशी की लहर भी देखी जा सकती है और इस बर्फबारी को जिला में लोग अमृत के रूप में देख रहे है।
जिला किन्नौर में भी बर्फबारी के चलते ठंड का प्रकोप भी शुरू हुआ है वही पीने के जलस्त्रोत भी जम गए है,और लोगो को अब बर्फबारी में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है,वही जिला प्रशासन ने 3 जनवरी से 6 जनवरी तक जिला में भारी बर्फबारी के अलर्ट जारी किया है और प्रशासन ने पर्यटको समेत स्थानीय लोगो को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ट्रेकिंग व साहसिक खेल खेलने से मनाहि की है ताकि किसी के जानमाल का नुकसान न हो। लगातार बर्फबारी के चलते अब सड़को पर वाहनों के टायर फिसलने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है जिला के खरोगला नाले के समीप परिवहन निगम की बस सड़क पर बर्फबारी के चलते फिसलकर खाई में जाने से बाल बाल बची है और लोगो के जानमाल का नुकसान नही हुआ है।
बताते चले कि जिला में इस वर्ष अत्यधिक ठंड के चलते सड़के जमने लगी है और वाहनों के टायर फिसलने की शिकायतें भी सामने आई है हालफिलहाल बर्फबारी के नुकसान के साथ साथ इसके अधिक फायदे जिलावासियों को होता है जिला में बर्फबारी के बाद सेब बागवानों के सेब के बगीचों में चिलिंग आवर का समय पूरा होता है ऐसे में आज बागवान बर्फबारी के चलते खुशी जाहिर कर रहे है।