शिमला : जिला शिमला में एक लकड़ी के साथ शादी का आश्वासन देकर 6 दिन तक जबरदस्ती शशीरिक सम्बंध बनाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लड़की ने पुलिस में शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि ननखड़ी के प्रदीप ने उसे शादी करने का आश्वासन देकर रोहड़ू से अपहरण किया तथा जिला कुल्लू की तहसील निरमंड के ब्रो में 29 सितम्बर से 5 अक्तूबर तक 6 दिन बिना लड़की की सहमति से शारीरिक संबंध बनाए। साथ ही उस व्यक्ति ने लड़की को धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो उसे गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। पुलिस ने आईपिसी की धारा 366, 376 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर राम स्वरूप इस मामले की छानबीन कर रहे हैं।
मां का सपना, भाई बहन ने बना लिया अपना
पारम्परिक वस्त्र तैयार कर रहा कुल्लू के कलहेली संधु स्वयं सहायता समूह रिज पर आयोजित सरस मेले में स्वयं सहायता...
Read more









