मंडी : राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज एन. के. पन्डित ने मण्डी में हुई भाजपा सरकार कि मोदी रैली पर तीखी प्रतिक्रिया देते कहा कि खोदा पहाड़ निकली चूहिया केवल सेपू बड़ी और कचौरी पर ही सिमट कर रह गयी भाजपा सरकार कि मोदी रैली ! उन्होंने कहा कि मण्डी कि इस रैली पर सरकारी मशीनरी का जमकर दुरप्रयोग किया गया तथा जनता के टैक्स के पैसे का जमकर दुरप्रयोग किया गया ! उन्होंने कहा कि इस भाजपा कि रैली में सैकड़ों आशा वर्कर तथा पंचायत प्रतिनिधियों को सत्ता के बल पर बुलाया गया उन्होंने इस रैली को तमाम आशा वर्कर, पंचायत प्रतिनिधियों को बुलाकर इस रैली को जनता कि नहीं सरकार रैली करार दिया है ! उन्होंने कहा कि सभी बसों को रैली में लगाकर हिमाचल सरकार ने यात्रियों को परेशान किया है तथा जनता के टैक्स का करोड़ों रूपये पानी कि तरह बहाया गया ! उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर भाजपा सरकार इस रैली के मंच से वित्तीय पैकेज कि घोषणा प्रधानमंत्री से करवाते जिस से हिमाचल कर्ज मुक्त होता और हिमाचल कि जनता को उसका लाभ मिलता !
राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश मीडिया इंचार्ज एन. के. पन्डित ने कहा कि एक तरफ हिमाचल कि भाजपा सरकार पैसे का रोना रोकर बार बार 1000 करोड़ का कर्जा लेती है और दूसरी तरफ ऐसी फिजूल खर्ची करके जनता पर और बोझ डालती है ! उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर आज 65 हजार करोड़ से ज्यादा कर्जे में जय राम सरकार ने धकेल दिया है, ऐसा करके सबसे ज्यादा कर्जा लेने पर खुद को कर्जदार मुख्यमंत्री कि श्रेणी में शामिल कर लिया है !
पन्डित ने कहा कि हर मुख्यमंत्री अपने काम के नाम से जाना जाता है पूर्व मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह विकास के मसीहा, प्रेम कुमार धूमल सड़क वाले मुख्यमंत्री, शांता कुमार पानी वाले मुख्यमंत्री, पन्डित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का नामकरण करते हुए उनको कर्जे वाले मुख्यमंत्री के नाम कि उपाधि से नवाजा है !
पन्डित ने भाजपा सरकार पर ताबड़ तोड़ हमला करते हुए कहा कि अभी अभी भाजपा 4–0 पर आउट हुई पर 2022 में भाजपा 8 पर आउट होगी और कांग्रेस पार्टी 60 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत कि सरकार बनाएगी ! उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के तमात संगठन भाजपा को सत्ता से दूर करने पर अपनी रणनीति तैयार कर चुके है ! उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री अपनी फिजूल खर्ची पर रोक ना लगाकर सरकारी खजाने को खाली करके बार बार कर्जा ले रहे है उस से वो हिमाचल का विकास नहीं बिनाश करने पर अपना योगदान दें रहे है ! पन्डित ने भाजपा सरकार के फैसलों पर चुटकी लेते हुए कहा कि दिन को रैली और रात को कर्फ्यु ये कौन सी राजनीति हिमाचल सरकार के मुखिया कर रहे हैं !