शिमला : नालागढ़ क्षेत्र के किसानों के लिए राहत की बात है। उनकी खरीफ फसलों की खरीद अब बद्दी के मालपुर में होगी। राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने एफसीआई के बद्दी स्थित इंडस्ट्रियल शेड मालपुर को वित्त वर्ष 2021-2022के लिए खरीफ की फसलों की खरीद के लिए मार्किट यार्ड घोषित किया है।