तारों से कुंडी लगाकर बिजली बोर्ड को लगा रहे थे चुना
कांगड़ा
जिला कांगड़ा के इंदौरा उपमंडल में विभाग ने बिजली चोरी करते दो लोगों को पकड़ा है। बता दें कि यह दोनों आरोपी बिजली के तारों से कुंडी लगाकर बिजली बोर्ड को चूना लगा रहे थे। जब विभाग को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर राजेंद्र प्रसाद पूर्व अधिकारी राजस्व विभाग और बेला इंदौरा के सेवानिवृत्त एसडीओ पुरुषोत्तम लाल को बिजली चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा।
विभाग की इस कार्यवाही से क्षेत्र में बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया। उधर, कनिष्ठ अभियंता गौरव ने बताया कि विभाग द्वारा इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है। बता दें कि दोनों अधिकारी परिवार से संपन्न और समृद्ध है।