हिमाचल प्रदेश में जिला कांगड़ा के पंचरुखी में एक पिता ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी मासूम बेटी की पिटाई कर डाली। पिता से मार खाने के बाद घबराई बच्ची घर से भागकर बाजार की ओर गई और सड़क पर रोने लगी। इस दौरान एक व्यक्ति ने उसे लिफ्ट दी और पुलिस स्टेशन लेकर आया। यहां बच्ची ने पुलिस के सामने उसके साथ हुई घटना के बारे में बताया।
जानकारी है कि मासूम बच्ची की मां भी उसे पिता के पास अकेला छोड़कर चली गई थी। बच्ची तब से अपने पिता के साथ किराए के मकान में रहती है। मासूम ने बताया कि उसका पिता रोज शराब का सेवन कर उसके साथ मारपीट करता है और उसे खाना भी नहीं देता।
वहीं पुलिस ने मौके पर जाकर शराबी पिता को पुलिस स्टेशन लाया। पुलिस ने व्यक्ति को आखरी चेतावनी देकर बच्ची को उसके साथ घर भेज दिया और कहा कि यदि दोबारा ऐसी हरकत की तो उसे जेल में बंद किया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।