कांगड़ा : आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ ने अतिरिक्त उपायुक्त जिला काँगड़ा के समक्ष जिला में कार्यरत विभिन्न विभागो एवं बोर्ड के कर्मचारियों की जीवन संरक्षण की समस्यायें रखी। महासंघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा ने बताया की कर्मचारियों की मुख्य समस्याओं में 1. निवेदन किया की टांडा मेडिकल कॉलेज ( Dr. RPGMC) में Covid -19 के लिए तैनात स्टाफ नर्सिंस को न वेतन न कोविड -19 इंसेंटिव मिलें है आज तक और न हि नौकरी सुरक्षित है इनकी नौकरी की सुरक्षा की जाय और आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए जो सरकार नीति बना रही है उसमे शामिल किया जाए
- HPSEBL इंदौरा, फतेहपुर के बिल डिस्ट्रीब्यूटर्स को 7 महीनों से ठेकेदार द्वारा वेतन नहीं दिया गया है
- E-governance सोसाइटी के माध्यम से कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी की सुरक्षा का ध्यान केंद्रीत करते हुए इनकी समस्याओं का सनाधान किया जाए
- व्यवसायिक शिक्षकों एवं कम्प्यूटर शिक्षकों को नीति में शामिल किया जाए आदि शामिल है।