शिमला : हिमाचल प्रदेश में युवाओं को सरकारी स्कूलों में नोकरी का एक बेहतरीन मौका है। राज्य के सरकारी स्कूलों में 1690 पदों पर कला और शारीरिक शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने बैचवाइज और सीधी भर्ती के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। जिलावार 870 पद शारीरिक और 820 पद कला शिक्षकों के भरे जाएंगे। इन पदों की सीधी भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर प्रदेश भर में एक ही परीक्षा लेगा।
दोनों श्रेणियों के सरकार की ओर से स्वीकृत पदों में से आधे पद बैचवाइज और आधे पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। जिला रोजगार कार्यालय की ओर से बैचवाइज भर्ती के लिए नामों की सूची एकत्र की जाएगी। जिला कैडर की इन भर्तियों के लिए जिला स्तर पर बैचवाइज भर्ती होगी।
सीधी भर्ती के लिए प्रदेश भर में आयोग के माध्यम से एक परीक्षा ली जाएगी। पदों को जिलों के लिए निर्धारित कोटे के तहत भरा जाएगा। भर्ती एवं पदोन्नित नियमों के तहत सरकार की ओर से तय आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए इन पदों को भरा जाएगा। ऐसे में लंबे समय से भर्ती का इंतजार कर रहे हजारों प्रशिक्षितों ने राहत की सांस ली है।