शिमला, 24 अगस्तः
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी राजेश शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज होटल फिरहिल नियर 103 टनल, शिमला, हिमाचल प्रदेश में हाउस किपिंग असिस्टेंट, फ्रंट ऑफिस मैनेजर और केफे 103 नियर 103 टनल शिमला में एफ एंड बी सर्विस, किचन स्टाफ, फ्लोर मैनेजर, सुपरवाईजर पदों को भरने के लिए रिक्त पद निकाले गए हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं पास, ग्रेजुएशन, होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा, डिग्री तथा आयु सीमा 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू और अधिक जानकारी के लिए 80911-03457, 70189-34656 पर सम्पर्क कर सकते
हैं।
इसके अलावा मैसर्ज मिनोचा इन्डस्ट्री, एनएच-05, शोघी शिमला में अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर और सेल्समेन पदों को भरने के लिए रिक्त पद निकाले गए हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ मार्केटिंग, सेल्स, गुड कम्युनिकेशन, टैली और अकाउंट में अनुभवी तथा आयु सीमा 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू और अधिक जानकारी के लिए 80911-03457, 70189-34656 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
हिमालयन पब्लिक स्कूल, रोहडू ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी
आरुशी ने प्रथम स्थान हासिल किया और यामिनी दूसरे स्थान पर रहीशिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) द्वारा...
Read more