शिमला, 24 अगस्तः
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी राजेश शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज होटल फिरहिल नियर 103 टनल, शिमला, हिमाचल प्रदेश में हाउस किपिंग असिस्टेंट, फ्रंट ऑफिस मैनेजर और केफे 103 नियर 103 टनल शिमला में एफ एंड बी सर्विस, किचन स्टाफ, फ्लोर मैनेजर, सुपरवाईजर पदों को भरने के लिए रिक्त पद निकाले गए हैं।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं पास, ग्रेजुएशन, होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा, डिग्री तथा आयु सीमा 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू और अधिक जानकारी के लिए 80911-03457, 70189-34656 पर सम्पर्क कर सकते
हैं।
इसके अलावा मैसर्ज मिनोचा इन्डस्ट्री, एनएच-05, शोघी शिमला में अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर और सेल्समेन पदों को भरने के लिए रिक्त पद निकाले गए हैं। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी राजेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ मार्केटिंग, सेल्स, गुड कम्युनिकेशन, टैली और अकाउंट में अनुभवी तथा आयु सीमा 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार इंटरव्यू और अधिक जानकारी के लिए 80911-03457, 70189-34656 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
मां का सपना, भाई बहन ने बना लिया अपना
पारम्परिक वस्त्र तैयार कर रहा कुल्लू के कलहेली संधु स्वयं सहायता समूह रिज पर आयोजित सरस मेले में स्वयं सहायता...
Read more









