नगर निगम शिमला में ग्यारा साल तक रहे निर्दलीय पार्षद राजिंदर प्रसाद जिंदा ने अपने साथ सेकडो समर्थको सहित आज शिमला में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
राजिंदर प्रसाद जिंदा एक निर्दलीय पार्षद के रूप में सन 1985 से 1996 तक नगर निगम शिमला में पार्षद रहे।
प्रदेश आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एसएस जोगटा ने जानकारी दी कि राजिंदर प्रसाद जिंदा तथा उनके समर्थकों द्वारा आम आदमी पार्टी में शामिल होने के साथ साथ शहर में उनके अन्य समर्थक भी जल्द ही पार्टी से जुड़ने की हुंकार भर दी। जिसकी सूचना अलग से दी जाएगी।
( एसएस जोगटा ),
प्रवक्ता आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश।