शिमला : जिला शिमला में कुमारसैन थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओडी के समीप रेड़ी खड्ड के पास जीप गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत गई जबकि तीन को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया दिए हैं। दोनों मृतक रामपुर के करेरी और तकलेच के रहने वाले थे। पुलिस ने हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना कुमारसैन से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह छह बजे की है जब रामपुर से जीप शिमला की ओर जा रही थी। गाड़ी में सवार सभी लोग रूटीन स्वास्थ्य जांच के लिए सोलन के कुमारहट्टी जा रहे थे। इसी बीच ओडी के समीप रेड़ी खड्ड में चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और इससे गाड़ी करीब 300 गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी।
जीप में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे। बताया जा रहा है कि जीप को 19 साल का युवक चला रहा था। मृतकों की पहचान रामपुर के करेरी निवासी बोजराज (54) और तकलेच तहसील रामपुर निवासी मोहन लाल (64) के रूप में हुई है। दोनों का रिश्ते में साडू थे। हादसे में बोजराज की मौके पर मौत हो गई थी जबकि मोहन लाल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। घायलों में चालक कार्तिक (19) निवासी करेरी, सीमा पत्नी बोजराज (38) और कातला (58) पत्नी मोहनलाल शामिल हैं। तीनों का उपचार खनेरी अस्पताल रामपुर में चल रहा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक की लापरवाही हादसा हुआ है। पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि अन्य तीन लोग घायल हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।