शिमला, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने आज शनिवार को शिमला में विधानसभा चौक से होटल पीटरहॉफ तक एक भव्य रोड शो किया और इसके पश्चात् उन्होंने पीटरहॉफ में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया। नड्डा विधानसभा से पीटरहॉफ तक ओपन जीप में गए। रोड शो के कार्यक्रम में पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने अपनी कला का शानदार जौहर दिखाया। शिमला पहुँचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सौदान सिंह एवं हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना सहित कई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। लगभग 15 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत किया। कार्यकर्ताओं में श्री नड्डा के आगमन से जोश देखते ही बनता था। श्री नड्डा अपने स्वागत से गद्गद और अभिभूत थे। ज्ञात हो कि भाजपा अध्यक्ष आज, शनिवार से 12 अप्रैल, मंगलवार तक देवभूमि हिमाचल प्रदेश के चार दिनों के विस्तृत प्रवास पर हैं।
अपने भव्य स्वागत से अभिभूत श्री नड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेरा स्वागत नहीं है बल्कि यह भारतीय जनता पार्टी का स्वागत है, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हिमाचल प्रदेश सहित समग्र राष्ट्र के विकास एवं गरीब कल्याण कार्यों का स्वागत है। अभी हाल ही में पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव हुए जिसमें से चार राज्यों में प्रचंड जनादेश के साथ भाजपा की पुनः सरकार बनी है। मैं इस ऐतिहासिक जनादेश के लिए चारों राज्यों की जनता को धन्यवाद देता हूँ। आजादी के 70 सालों तक कांग्रेस एवं उसके सहयोगियों की सरकार में गाँव, गरीब, किसान दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित और महिलाओं के नाम पर केवल और केवल राजनीति होती थी लेकिन वास्तव में इनका सशक्तिकरण किसी ने किया तो वे हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने समाज में विकास के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को समाज की मुख्यधारा में लाने का महती कार्य किया है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के लगभग 60 करोड़ लोगों के जीवन-स्तर में व्यापक बदलाव लाया गया। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की जनता ने इन कार्यों पर विधान सभा चुनाव में मुहर लगाने का काम किया है।
हाल ही में संपन्न हुए विधान सभा चुनावों की चर्चा को और आगे बढ़ाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस चुनाव में बहुत सी चीजें बदली है। उत्तर प्रदेश में पहली बार किसी की सरकार 38 साल बाद लागातार दोबारा बनी है। उत्तर प्रदेश में पहली बार कोई मुख्यमंत्री पांच साल का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा कर दोबारा पूर्ण बहुमत से जनता के आशीर्वाद से मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुआ है। इस बार यूपी में 23 जिलों में भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है। यह भी पहली बार हुआ कि जिस पार्टी ने यूपी में लगभग 40 साल तक शासन किया और देश में आजादी के लगभग 55 वर्ष तक जिनकी सरकार रही, वह यूपी में 377 सीटों पर जमानत जब्त करा बैठी जबकि उन्होंने यूपी की 399 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इतना ही नहीं, उत्तराखंड में पहली बार (जब से उत्तराखंड राज्य बना है, तबसे) किसी पार्टी की सरकार लगातार दोबारा दो-तिहाई बहुमत से चुन कर सत्ता में आई है। भाजपा को इस बार 70 में से 47 सीटों पर विजय प्राप्त हुई। चौंकाने वाली बात तो यह है कि ‘आम आदमी पार्टी’ की 70 में से 68 सीटों पर जमानत जब्त हो गई। मणिपुर को कांग्रेस की सरकार में बंद, ब्लॉकेड और उग्रवाद के लिए जाना जाता था लेकिन भाजपा की सरकार में मणिपुर में भी शांति, समृद्धि और विकास के एक नए युग की सुबह हुई। इसका परिणाम यह हुआ कि मणिपुर में दोबारा भाजपा की सरकार आई और भाजपा को इस बार पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ। गोवा में भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार सरकार बनाई है और वह भी पिछली बार की तुलना में अधिक सीटों के साथ। उन्होंने कहा कि अब हिमाचल प्रदेश और गुजरात की बारी है। हमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कार्यों की उपलब्धि को लेकर गाँव-गाँव, घर-घर तक जाना है।
श्री नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने विगत पांच वर्षों में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किया है। हिमाचल प्रदेश ने कृषि उत्पादों का वैल्यू एडिशन हुआ है। प्रदेश में 9 फूड पार्क स्थापित हुए हैं। बीते कुछ वर्षों में हिमाचल प्रदेश देश के एक फार्मास्युटिकल हब के रूप में प्रतिष्ठित हुआ है। हिमाचल प्रदेश से 12 बड़ी दवा कंपनियों के प्रोडक्ट आज दुनिया भर में जा रहे हैं।
कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब-जब कांग्रेस की सरकार आई, उसने हिमाचल प्रदेश का हक छीनने का पाप किया जबकि जब-जब भाजपा की सरकार आई, हिमाचल प्रदेश को उसका हक और सम्मान दोनों मिला है। कांग्रेस की सरकार ने तो हिमाचल प्रदेश का विशेष राज्य का दर्जा तक हटा दिया था। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने हिमाचल प्रदेश को औद्योगिक पैकेज दिया था पर कांग्रेस सरकार के रवैये के कारण हिमाचल प्रदेश विकास में पिछड़ता चला गया है। मनमोहन सरकार में तो केंद्र सरकार की योजनाओं में भी हिमाचल प्रदेश को 40% तक का अंशदान देना पड़ता था। इतना ही नहीं, मनमोहन सरकार तो 50% अंशदान की सिफारिश करती थी। वह भी तब जब हिमाचल प्रदेश में और केंद्र में, दोनों जगह कांग्रेस पार्टी की ही सरकार थी। कांग्रेस की सरकार में वित्त आयोग ने भी हिमाचल प्रदेश के साथ दोहरा रवैया अपनाया था। 2014 में जब आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने बिना मांगे ही हिमाचल प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दे दिया। अब केंद्रीय योजनाओं के लिए फंड हेतु केंद्र 90% का योगदान करता है जबकि हिमाचल प्रदेश को केवल 10% अंशदान ही करना पड़ता है। इससे हिमाचल प्रदेश पर वित्तीय बोझ भी कम हुआ है जिसका सीधा लाभ राज्य के गरीबों और किसानों को मिल रहा है। विशेष राज्य के दर्जे में पंजाब और हरियाणा के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा और अब पंजाब से भी साफ हो गई।
श्री नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोल डैम की परिकल्पना 60 की दशक में की गई थी लेकिन इस पर कांग्रेस की सरकार ने कोई कार्य नहीं किया। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार आने पर इस डैम का शिलान्यास किया गया। कांग्रेस की सरकार आने के बाद फिर से यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में फिर से इस योजना में तेजी आई और आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कोल डैम हिमाचल प्रदेश को समर्पित किया। लुहरी फेज-1 और लुहरी फेज-2 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू किया। इसी तरह जी के अथक प्रयासों से श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के दिल पर अटल टनल के गड़े पत्थर का निर्माण कार्य भी पूरा हुआ है। इस टनल की आधारशिला श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने रखी थी लेकिन उसके बाद यूपीए सरकार के 10 वर्षों में इस पर कोई प्रगति नहीं हुई। श्रद्धेय अटल जी कहते थे कि इस टनल के आधारशिला का पत्थर, मेरे दिल पर गड़ा पत्थर है, इसका निर्माण कार्य होना चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बेशक हमें हिमाचल प्रदेश में जनता की सेवा करने का समय कम मिला लेकिन भाजपा ने हिमाचल प्रदेश को सबसे अधिक देने का काम किया है। कांग्रेस ने तो हिमाचल प्रदेश को देने के बजाय, लेने का काम किया। कांग्रेस ने हमेशा हिमाचल प्रदेश का हक छीना है। हिमाचल प्रदेश में बनी भाजपा सरकारों के मुख्यमंत्रियों में से कोई पानी वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाना जाता है तो कोई बिजली वाले मुख्यमंत्री के रूप में तो कोई सड़कों का जाल बिछाने वाले सीएम के रूप में। हमें गर्व है कि भाजपा ने तन-मन-धन से हिमाचल प्रदेश की सेवा की है। हिमाचल प्रदेश में जब-जब पैकेज आया है तो वह या तो श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के शासनकाल में आया या फिर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के समय। अभी तीन महीने पहले ही आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने दिसंबर 2021 में 11 हजार मेगावाट के लगभग छः पावर प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया है। यह अगले दो-तीन वर्षों में बन कर तैयार हो जाएगा। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पांच साल में प्रदेश की भाजपा सरकार ने 6,384 किलोमीटर पक्की ऑलवेदर सड़कें बनवायी है। हिमाचल प्रदेश का पहला ग्रीन नेशनल हाइवे कॉरीडोर प्रोजेक्ट पांवटा-शिलाई-गुम्मा- फेड़ज का निर्माण कार्य भी अगले साल तक पूरा हो जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) प्रदेश में नौ फोरलेन तैयार कर रहा है। इनमें से पांच फोरलेन का काम चल रहा है, जबकि चार का फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलते ही काम शुरू होगा। कीरतपुर-मंडी-मनाली का काम लगभग पूरा होने पर है। यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में काम हुआ है। इसे रोकने और अडंगा लगाने का काम कांग्रेस ने किया है।
श्री नड्डा ने कहा कि 400 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन इंस्टीच्यूट आफ मैनेजमेंट संस्थान का निर्माण हो रहा है जो 2024 तक पूरा हो जाएगा। लगभग 14,00 करोड़ रुपये की लागत से एम्स का निर्माण हो रहा है जो जल्द ही बन कर तैयार हो जाएगा। चंबा, हमीरपुर और नाहन में केंद्र सरकार के सहयोग से तीन नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं। वैक्सीनेशन में भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार ने दोनों डोज देने में हिमाचल प्रदेश को नंबर वन बनाया। लाहौल-स्पीति से लेकर दुर्गम पहाड़ियों तक में रहने वाले लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। यह बताता है कि यदि जनता के लिए काम करने की इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी असंभव नहीं है।
आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लगभग 1.25 करोड़ लोग आयुष्मान भारत का लाभ उठा रहे हैं। लगभग 1.37 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत राज्य के लगभग 9.33 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। जल जीवन मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश के लगभग 8.37 लाख घरों मे नल से जल पहुंचाया गया है। 40 साल में कांग्रेस की सरकारों ने हिमाचल प्रदेश में केवल 8 लाख घरों में नल से जल का कनेक्शन दिया जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में केवल दो वर्षों में ही हिमाचल प्रदेश में 8 लाख नए कनेक्शन दिए जा चुके हैं। पिछले दो वर्षों में इस योजना पर हिमाचल प्रदेश में लगभग 1814 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
श्री नड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना में 4 सालों में 5,622 इकाइयों को मंजूरी प्रदान की गई है। इन इकाइयों को 223 करोड़ रुपए का अनुदान प्रदान किया गया है। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत बैंकों द्वारा 4,397 मामले स्वीकृत किए गए जिसमें से 4,693 करोड़ रुपए का ऋण शामिल है। 10 हजार से अधिक लोगों को इस योजना के तहत रोजगार मिला है। 261 करोड़ रुपये की लागत से हिमाचल प्रदेश में एक मेडिकल डिवाइस पार्क बन रहा है। हिमाचल प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगभग 97,000 करोड़ रुपये के एमओयू साइन हुए जिसमें से लगभग 41,853 करोड़ रुपये की योजनायें शुरू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना में लगभग साढ़े पांच लाख लोग जुड़े हैं। मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत 11 हजार मरीजों को रजिस्टर्ड किया गया है। जब मैं हिमाचल प्रदेश में विधायक हुआ करता था, तब प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनाने के लिए 40 हजार रुपये मिलते थे, अब सड़क बनाने के लिए 12 से 15 करोड़ रुपये तक मिलते हैं। यह बदलते भारत और बदलते हिमाचल प्रदेश की तसवीर है। हिमाचल प्रदेश को श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने छः ट्रॉमा सेंटर की सौगात दी है। गृहणी योजना के तहत 3 लाख बहनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है।
शिमला में विकास की चर्चा करते हुए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि शिमला को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। वाल्मीकि भाइयों के कल्याण के लिए स्लम में रहने वालों को दो डिसमिल जमीन देने का निर्णय हमारी सरकार ने लिया है। शिमला में 700 गाड़ियों की पार्किंग के लिए पार्किंग कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। ऑडिटोरियम के सामने 400 गाड़ियों की कैपेसिटी वाली अलग पार्किंग बनाई गई है। विकास मंडल में अलग से 400 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारत की राजनैतिक संस्कृति बदल कर रख दी है। हमने जो कहा, उसे जमीन पर पूरा कर दिखाया। हम जो कहेंगे, उसे भी पूरा करेंगे। हम समाज में विभाजन की राजनीति नहीं करते, परिवारवाद और संप्रदायवाद की राजनीति नहीं करते। उत्तर प्रदेश के चुनाव में जिन्ना को लाने वाले कौन थे? प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में परिवारवाद के खिलाफ विकासवाद की राजनीति शुरू हुई है, रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करने की संस्कृति शुरू हुई है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में राज्य की जनता ने विकासवाद की राजनीति पर मुहर लगाई है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार प्रो-एक्टिव और प्रो-रिस्पोंसिव सरकार है। यूक्रेन में जब स्थिति खराब हुई तो हमने कुछ ही दिनों के भीतर ऑपरेशन गंगा के तहत लगभग 20,000 छात्रों को सकुशल वहां से निकाला और उन्हें भारत वापस लेकर आये। इसमें से 426 छात्र हिमाचल प्रदेश के हैं। इस ऑपरेशन के दौरान भाजपा के परिश्रमी कार्यकर्ता उन छात्रों के घर गए, उनके परिजनों से मुलाक़ात की और उनकी हौसला-अफजाई की। इसी तरह कोरोना के खिलाफ निर्णायक लड़ाई पूरे देश में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लड़ी गई। पहले किसी भी बीमारी की वैक्सीन भारत आने में वर्षों लग जाते थे लेकिन इस बार आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से केवल 9 महीने में ही दो-दो स्वदेशी वैक्सीन बन कर तैयार हुए और उनका वैज्ञानिक तरीके से तय समय में रॉल-आउट भी हुआ। दोनों जरूरी डोज देश के 18 वर्ष से अधिक उम्र के हर नागरिक को मुफ्त उपलब्ध कराये गए। कोरोना काल में गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज पिछले दो वर्ष से अधिक समय से उपलब्ध कराये जा रहे हैं ताकि देश का कोई भी गरीब भूखा न सोने पाए। इस योजना को इस वर्ष सितंबर तक विस्तार दिया गया है। कोरोना के खिलाफ भारत की निर्णायक लड़ाई से प्रभावित होकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा कि हमें भारत से सीखना चाहिए। पूरी दुनिया में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की तारीफ हुई। उन्होंने न केवल 130 करोड़ देशवासियों की इस संकट काल में रक्षा की बल्कि देश के आर्थिक चक्र को भी गतिशील बनाए रखा।
श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा भी चाक-चौबंद हुई है और देश की सीमाएं भी पहले से अधिक सुरक्षित हुई हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने दुनिया को संदेश दिया कि भारत अपनी सुरक्षा के लिए कोई भी कदम उठा सकता है।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम जानते हैं, विपक्ष के पास न नेता है, न नेतृत्व, न नीयत और न ही इच्छाशक्ति। हामारे पास माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में महान नेतृत्व भी है, नीयत भी, योजनायें भी, इच्छाशक्ति भी और योजनाओं को पूरा करने की शक्ति भी। हम हिमाचल प्रदेश विधान सभा चुनाव में भी भाजपा का परचम लहरायेंगे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा एक बार पुनः पूर्ण बहुमत के साथ हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाएगी। हम हिमाचल प्रदेश की तस्वीर और तकदीर को बदलने के लिए कृतसंकल्पित हैं। हम यहाँ विधायक, मंत्री या मुख्यमंत्री बनने के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि हम हिमाचल प्रदेश की जनता की सेवा करने आये हैं। हमने पांच वर्षों में हिमाचल प्रदेश में विकास की गंगा बहाई है, हमने जनता की सेवा की है और उसी के आधार पर जनता के बीच जायेंगे और मुझे पूर्ण विश्वास है कि हिमाचल की जनता का पूर्ण आशीर्वाद फिर से भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा।