कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला के उपमंडल बंजार में खेल-खेल में एक मासूम बच्चे की जान चली गई। मासूम ने जूते के लेसिज से फंदा लगा लिया जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। हालांकि उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल बंजार पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। तो वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद से घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय मासूम बच्चे मनप्रीत पुत्र संतराम गांव घर्टगाड़ के साथ यह हादसा तब पेश आया जब घर पर कोई मौजूद नहीं था। इस दौरान मासूम ने खेल-खेल में गले से जूते के लेसिज को बांध दिया और खूंटी में लटका दिया जिसके चलते मासूम का दम घुटने लगा और उसकी मौत हो गई।
तो वही दूसरी तरफ जब परिजन मासूम के पास पहुंचे तो उसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। डीएसपी बंजार चारू शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।