शिमला : इन दिनों आम आदमी पार्टी का बदलाव मार्च अभियान पूरे प्रदेश में जोरों शोरों से चल रहा है।इसी कड़ी में आप कार्यकर्ता जगह जगह बदलाव मार्च और जन संवाद कार्यक्रम के साथ साथ प्रभात फेरी का आयोजन भी किया जा रहा है। राजधानी शिमला के छोटा शिमला, ब्रोकहोस्ट, खलीनी में भी आप कार्यकर्ताओ घर- घर जाकर पार्टी का प्रचार प्रसार किया। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने लोगों से आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की मांग की।उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस और बीजेपी की जान विरोधी नीतियों और पांच पांच साल की बारियों से आम आदमी परेशान है और इस बार हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी को जिस तरह का प्यार,स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है उससे आम आदमी पार्टी प्रदेश में लोगों की पहली पसंद बन गई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार एक बार सेवा करने का मौका मांग रही है यदि एक बार मौका मिलने के बाद काम नहीं करेंगे तो अगली बार दोबारा मौका मत देना। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो लोगों से वायदा करती है उसे पूरा करके ही दम लेती है इसका नतीजा पहले दिल्ली में और अब पंजाब में देखने को मिल रहा है। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव विजय सिंह मट्टू ,नरेंद्र ठाकुर,ममता चंदेल,प्रेम ठाकुर,साहिल,योगेश,गौरव सरसवाल,संदीप, राहुल और रवि समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।