देखें क्या है चुनावी कार्यक्रम :-
शिमला :
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर, केलांग व काजा तथा चम्बा के पांगी उप मंडल में ये चुनाव होने जा रहे हैं। उदयपुर व केलांग में ग्राम पंचायत, बीडीसी के, काजा में केवल जिला परिषद तथा चम्बा के पांगी में ग्राम पंचायत व पंचायत समिति के लिए चुनाव होंगे। इन चुनावों के लिए मतदान दो चरणों में होगा। पहले चरण में 30 सितम्बर तथा दूसरे चरण में 1 अक्तूबर को वोट डालें जाएंगे।