शिमला : राजधानी शिमला के पॉश इलाके जोधा निवास गली में लटकी टेलीफोन केबल की तारें लोगों के जी का जंजाल बन गई हैं। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगर निगम प्रशासन का इन केबल को हटवाने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। ये तारें लोगों के गले, मुँह व सिर पर लग रही है। लोगों को तार उठा कर वहां से गुजरना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी पिंकी गोयल ने कहा कि वे गत रात एक पार्टी से परिवार सहित आ रहे थे। रात को अचानक उनका गला इस तार में फंस गया, जिससे उन्हें चोट लगी है। उन्होंने प्रशासन से गलियों में लटकी ऐसी तारों को हटाने की मांग की है, अन्यथा कभी किसी को इसे चोट भी लग सकती है।