चौपाल : जिला शिमला की चौपाल में दो युवक सुबह ढांक से गिर गए, जिससे एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक पशुओं के लिए चारा लाने गए थे। अचानक एक युवक का पैर फिसल गया, जबकि दूसरे युवक ने ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही ढांक से नीचे गिर गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चौपाल के पिकेट पुलवाह से लगभग एक किलोमीटर दूर कराई नामक स्थान पर दो व्यक्ति ढांक से गिरे थे। इसमें से एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दूसरा जख्मी हो गया है।
पुलिस का कहना है कि इसमें शशि रमाइक पुत्र मस्त राम गांव चौंरी धार डाकघर सरी तहसील चौपाल जिला शिमला की मौत हो गई है। इसकी उम्र करीब 27 वर्ष है। यह लगभग 150 मीटर नीचे ढंकार में जा गिरा था, जिसे वहां से सिविल अस्पताल ठियोग ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरे युवक वीरेंद्र रपटा पुत्र रतन सिंह गांव जालौन डाकघर पुलवाहल तहसील चौपाल जिला शिमला भी जख्मी है। इसकी उम्र करीब 28 वर्ष है। यह कम दूरी पर लुढ़कता हुआ पत्थर के बीच में फंस गया था, इसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।
आम लोगों के बाद अब ठेकेदारों पर मार, टैंडर डॉक्यूमेंट की कीमत में भारी बढ़ौती, देखिए…
शिमला: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच पहले सरकार ने आम लोगों की जेब पर बोझ डालते हुए बसों का किराया...
Read more