शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के साथ ही नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी अब बढ़ने लग गए हैं। प्रदेश में ओमिक्रॉन के बीते रोज दो और नए मामले सामने आए हैं जिससे हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी प्रदेश के जिला मंडी में एक महिला में इस नए वेरिएंट की पुष्टि हुई थी।
दुबई और फ्रांस से ऊना लौटे दो लोगों के ओमिक्रॉन जांच के लिए सैंपल लेकर दिल्ली भेजे गए थे जब इनकी रिपोर्ट आई तो दोनों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। कुल मिलाकर प्रदेश भर में ओमिक्रॉन के अब तक तीन मामले रिपोर्ट हो चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिला में विदेशों से लौटे दो लोगों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे जिनमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है तथा प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है।