दीवाली आते ही सक्रिय हो जाता है मिलावटखोर
शिमला : दिवाली आते ही प्रदेश में अवैध मिठाइयों का कारोबार करने वाले सक्रिय हो जाते हैं। जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। ऐसा ही मामला सिरमौर में जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगते गांव महिपुर में सामने आया है। यहां पर मिलावटखोरों द्वारा अवैध रूप से मिठाइयों की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गांव महिपुर में गुप्त सूचना मिलते ही गांव में छापेमारी की. यहां पहुंची टीम कई क्विंटल मिठाइयों को नष्ट भी किया, जिन्हें बनाने में फूड सेफ्टी नियमों को दरकिनार किया गया था.
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ अतुल ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि महिपुर गांव में मिठाइयों की अवैध रूप से फैक्ट्री चलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी की इस दौरान फैक्ट्री में बनाई गई मिठाइयां मानकों पर खरी ना उतरने के बाद नष्ट करवा दी गई हैं.
उन्होंने बताया कि इस दौरान फैक्ट्री मालिक कोई लाइसेंस भी विभाग की टीम को नहीं दिखा पाया. उन्होंने फैक्ट्री संचालक को लाइसेंस कार्यालय में पेश करने का समय देते हुए मौके पर बनाई गई खाद्य वस्तुएं जैसे मिठाइयां पनीर समेत अन्य उत्पादों के सैंपल कलेक्ट कर लिए हैं. जो लैब में टेस्टिंग के लिए भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन होने के चलते मिलावट खोर सक्रिय हैं, जिन पर लगातार शिकंजा कसने के लिए विभाग की टीम छापेमारी कर रही है। आने वाले दिनों में छापेमारी का अभियान जारी रहेगा।
हिमाचल में तुर्की के सेब आयात पर लगे प्रतिबंध, पाकिस्तान को ड्रोन देने से नाराज, कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राठौर ने केंद्र से उठाई मांग
शिमला : भारत-पाक संघर्ष के बीच तुर्की के सेब इंपोर्ट पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। कांग्रेस के...
Read more