शिमला : नए साल के पहले दिन पुलिस ने जिला शिमला के अलग अलग स्थानों पर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। ये अवैध शराब पुलिस स्टेशन शिमला सदर, न्यू शिमला, कुमारसैन, सुन्नी व चौपाल के तहत पकड़ी गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 283 तथा आबकारी अधिनियम की धारा
39(1)(ए) के तहत मामले दर्ज किये गए हैं।
जानकारी के अनुसार नए साल के पहले दिन पीएस न्यू शिमला के तहत एएसआई जय सिंह ने अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान सेक्टर 1 न्यू शिमला के छतरी पार्क के पास से
संतोष शर्मा निवासी गांव हमिंदपुर पीओ राजापट्टी तेह. गोपालगंज गोपालपुर बिहार तथा शिमला का वर्तमान पता नेगी निवास सेक्टर 2 न्यू शिमला से 12 बोतल देशी शराब मार्का ऊना नंबर 1 बरामद किया।
इसी तरह पीएस सदर के अंर्तगत एएसआई पूरन चंद अपने सहयोगियों के साथ गश्त कर रहे थे तो लोअर बाजार में नेपाली दीपेंद्र कुमार पुत्र गुमान सिंह विल. ओखरानी पीओ बागचोर जिला।
साल्यान आंचल रावती नेपाल वर्तमान में किरायेदार जगदीश भवन अपर संगती समर हिल शिमला से ऊना नं. 1 शराब की 12 बोतलें बरामद की।
थाना कोटखाई के अंतर्गत अन्नू में गश्त के दौरान थाना प्रभारी रविंदर लाल अन्नू में कर्मचारियों के साथ गश्त के दौरान नेपाली तिलक राज ओली पुत्र अखारू ओली विल. जयखोला पीओ और तह. राप्ती जिला रोल्पा नेपाल c/o अजय चौहान पुत्र दौलत राम विल. ब्रमू पीओ बखोल तह कोटखाई से
12 बोतल देशी शराब की बरामद की। एसआई/एसएचओ रविंदर लाल मामले की जांच कर रहे हैं।
वहीं पीएस सुन्नी के तहत दरगी में एसआई/एसएचओ करम चंद ने अपने सहयोगी जवानों के साथ गश्त के दौरान बलवीर सिंह के ढाबे से ऊना नंबर 1मार्का की 8 बोतल देशी शराब की बरामद की।
पीएस सदर के अंतर्गत सब्जी मंडी और कार्ट रोड पर गश्त के दौरान एसआई कृष्ण लाल ने अपने सहयोगियों के साथ एक जनवरी की शाम लगभग 07:45 बजे देव कुमार पुत्र दुर्गा राम विल. मथेली पीओ तारादेवी तेह. और जिला शिमला के कब्जे से 12 बोतल देशी शराब मार्का ऊना नंबर 1 बरामद किया।
इसके अलावा पीएस सदर शिमला में अन्य मामले में एएसआई प्रकाश चंद 01/01/2022 को लगभग 09:15 बजे जब वह लोअर बाजार, सब्जी मंडी, लिफ्ट, कार्ट रोड आदि पर कर्मचारियों के साथ गश्त कर रहे थे, तो उसने गोपाल शाह निवासी इंदनिया हाउस पोर्टमोर स्कूल शिमला के पास के कब्जे से 10 बोतल देशी शराब मार्का ऊना नंबर 1की बरामद की।
एसजेवीएन ने डीपीई के सहयोग से सीपीएसई के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशकों एवं निदेशकों के लिए दो दिवसीय ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया
शिमला: एसजेवीएन सार्वजनिक उद्यम विभाग (डीपीई) के सहयोग से धर्मशाला में ‘केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) के अध्यक्ष एवं प्रबंध...
Read more