शिमला : हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में फिर से इंसानियत शर्मसार हुई है। शिमला में 5 साल की बच्ची और ठियोग में नौ साल की मासूम से दुष्र्कम करने का मामला सामने आया है । राजधानी में चाचा ने अपनी ही भतीजी से और ठियोग में एक युवक ने नेपाली के घर में घुसकर नेपाली बच्ची से दुष्र्कम किया है। पुलिस ने इन दोनो ही मामलो में पोक्सो अधिनियम के तहत संबधित थानो में मामले दर्ज किए है । शिमला और ठियोग में मासूम बच्चियो से दुष्र्कम करने वाले दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है। ठियोग में दुष्कर्म का आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।
पहला मामला बालूगंज थाना क्षेत्र का है । यंहा पर पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके चाचा ने दुष्कर्म किया। पीडि़त बच्ची की मां द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत के मुताबिक उसका देवर रात को उसके घर आया था और उसने पांच वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बालूगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
वही दूसरा मामला ठियोग थाना क्षेत्र का है, जहां नेपाली मूल की एक महिला ने आरोप लगाया है कि सोनू नामक युवक ने घर में घुसकर उसकी नौ वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया। ठियोग पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376ए 376 एबी और पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस इन दोनो ही दुष्र्कम के मामलो में आगामी कार्रवाई कर रही है ।