हिमाचल : शिमला से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए बुधवार से हिमाचल परिवहन निगम (एचआरटीसी) टेंपो ट्रेवलर सेवा शुरू करने जा रहा है। मंगलवार को परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने विधानसभा से आईजीएमसी-पीजीआई चंडीगढ़ टैंपो ट्रेवलर को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया। एचआरटीसी इस रूट पर 24 सीटर टेंपो ट्रेवलर का संचालन करेगा। शिमला (आईजीएमसी) से यह टैंपो सुबह 5:30 बजे रवाना होगा। ढली से संजौली, भट्ठाकुफर, मैहली, मल्याणा, बीसीएस, खलीनी और टॉलेंड होते हुए टेंपो ट्रेवलर ओल्ड बस स्टैंड पहुंचेगा। ओल्ड बस स्टैंड से पीजीआई के लिए सुबह 6 बजे रवाना होगा। 9 बजे पीजीआई न्यू ओपीडी पहुंचेगा।
पीजीआई से शाम चार बजे टेंपो रवाना होगा और किसान भवन, ट्रिब्यून चौक, हाउसिंग बोर्ड होते हुए शाम 7 बजे शिमला पहुंचेगा। शिमला से बड़ी संख्या में लोग पीजीआई चंडीगढ़ इलाज के लिए जाते हैं। ओपीडी के लिए सुबह 9 बजे पीजीआई पहुंचना जरूरी होता है। अब तक शिमला से पीजीआई के लिए एचआरटीसी की परिवहन सुविधा उपलब्ध न होने के कारण लोगों को निजी टैक्सियों और टेंपो ट्रेवलर में 350 से 450 रुपये प्रति सवारी किराये पर जाना पड़ता था।
पीजीआई का 298 रुपये होगा किराया
एचआरटीसी के टेंपो ट्रेवलर में यात्रियों से सामान्य किराया वसूला जाएगा। 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर के आधार पर एक ओर का किराया 298 रुपये निर्धारित किया है। ढली से पुराने बस अड्डे का 50 और शिमला से चंडीगढ़ का किराया 248 रुपये है।
एचआरटीसी बैंक ऋण लेकर खरीदेगा 205 नई बसें
प्रदेश के परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) बैंक ऋण लेकर 205 नई बसें खरीदेगा। इन बसों के लिए ऋण लेने के लिए राज्य सरकार बैंक गारंटी देगी। एचआरटीसी शहरी निकायों और पंचायती राज संस्थाओं से बस अड्डे और पार्किंग के लिए जमीन लेगी। इसके लिए इन संस्थाओं से वार्ता की जाएगी ताकि उनको लाभांश भी दिया जा सके। निगम के पेंशनरों को 270 करोड़ का भुगतान पेंशन और स्वास्थ्य बिलों का किया है। निगम के कर्मचारियों को समय समय पर वित्तीय लाभ दिए जाते रहे हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल की मंगलवार को पीटर हाफ में आयोजित बैठक के बाद मंत्री विक्रम ठाकुर ने सचिवालय परिसर नें प्रेस सम्मेलन में संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निगम के कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान देने के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई।
राज्य के अन्य निगमों के साथ ही पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों को भी संशोधित वेतनमान और एरियर का भुगतान भी कर दिया जाएगा। निदेशक मंडल की बैठक में लिए अहम फैसलों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अप्रैल, 2022 तक सेवा शर्तें पूरी करने वाले पीस मील वर्कर अनुबंध में लाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि रिटेल में डीजल खरीदने से निगम को हर माह 33 लाख रुपये का लाभ हो रहा है। पथ परिवहन निगम को एक हजार करोड़ का घाटा है और राज्य सरकार से 673 करोड़ रुपये मिले हैं। साल में कुल 1327 कर्मचारियों को निगम प्रबंधन ने रेगुलर किया है। निगम में करुणामूलक आधार पर 131 लोगों को रोजगार दिया है। इस दौरान निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। मंत्री ने यह जानकारी दी कि नालागढ़ में मेडिकल डिवाइस पार्क में 810 करोड़ के निवेश को 15 उद्योगों के लिए समझौता ज्ञापन में हस्ताक्षर हुए हैं।