रामपुर: रोहड़ू से रिकांगपिओ जाने वाली हिमाचल पथ परिवहन विभाग की बस सोमवार सुबह समरकोट के नजदीक सेरी नाला के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं। कुछ लोग हादसे में जख्मी हुए हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से रोहड़ू अस्पताल पहुंचा दिया गया है। हादसा सोमवार सुबह पेश आया जब रिकांगपिओ डिपो की सरकारी बस रोहड़ू से वापस रिकांगपिओ जा रही थी।
बता दें कि एचआरटीसी की बस नंबर HP-38C, 9918 सोमवार की सुबह रोहड़ू से रिकांगपिओ जा रही थी। समरकोट के नजदीक सेरीनाला के पास बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं, कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 9:45 के करीब रिकांगपिओ डिपो की बस जिसका समय रोहड़ू से सुबह 8:45 बजे चलने का है अपने रूट पर जा रही थी. इसी बीच ब्लून कैंची से लगभग 1 किलोमीटर पीछे सेरी नाला के पास जब बस पहुंची तो सामने से एक छोटी गाड़ी को पास देते हुए ही चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से नीचे लुढ़क गई। गनीमत रही की हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. एसपी डॉ. मोनिका ने मामले की पुष्टि की है।
नौणी और एचआईएल ने भारत में प्राकृतिक खेती को आगे बढ़ाने के लिए साझेदारी बनाई
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी और हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एच.आई.एल.) ने भारत में प्राकृतिक खेती...
Read more