शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम के बिगड़ते मिजाज के चलते हादसे भी लगातार बढ़ रहे हैं। बारिश-बर्फबारी के चलते हिमाचल की सड़कें काफी फिसलन भरी हो गई है। बता दें कि बुधवार को फिर एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। राजधानी शिमला के सैंज-सुन्नी मार्ग पर अचानक बस सड़क से नीचे उतर गई, जिससे बस में सवार लोगो में चीख- पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस HP 25A -1883 रिकांगपिओ से हरिद्वार जा रही थी। इसी दौरान सैंज-सुन्नी मार्ग पर चोडली नामक स्थान पर बस सड़क से बाहर हो गई और नीचे उतर गई। बस के सड़क से बाहर होते ही सवारियों में हड़कंप मच गया। गनीमत यह रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि बस के पिछले पट्टे टूटने से बस स्किड हो गई और सड़क से नीचे उतर गई।