मुंहासों, झाइयों व दाग-धब्बों से ऐसे पाएं छुटकारा
मुंहासों के लिए नुस्खे
मुंहासे एक आम समस्या है तथा इससे कईयों के चेहरों तक की रौनक गायब हो जाती है तथा वह अपने आप को मायूस व अलग-थलग महसूस करते हैं। लेकिन अब मुंहासों से मायूस होने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे ही इसका उपचार कर सकते हैं तथा अपने चेहरे पर ग्लो ला सकते हैं। इसके लिए हल्दी, एलोवीरा जैल तथा विटामिन-ई कैप्सुल को अच्छी तरह से मिक्स करे व इसे चेहरे पर लगाए तथा इसे कुछ देर के बाद सूखने पर गुनगुने पानी से धों दें । इससे मुंहासों से छुटकारा मिलेगा तथा चेहरे पर ग्लो आएगा।
मुंहासे, झाइयां व दाग-धब्बे के लिए उपाय
मुंहासे, झाइयां व दाग-धब्बों को घरेलू उपचार से दूर किया जा सकता है। इसके लिए महंगी अंग्रेजी दवाईयों को खाने की आवश्यकता नहीं है। बिना किसी साइड इफैक्ट के इसका उपाय घरेलू नुस्खों से किया जा सकता है। इसके लिए आधा चम्मच आलू का रस, आधा चम्मच मलाई तथा चुटकी भर हल्दी लें। इन तीनों चीजों को मिक्स करके रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर लगा लें। सुबह गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। यह मुंहासे, झाइयां, दाग-धब्बे के लिए रामबाण नुस्खा है।
दाग धब्बे
एक कप नारियल तेल लें। दो गाजर को कस करके 15 मिनट तक इसमें पका लें। इसके बाद इसे छान कर रख लें । रात को सोने से पहले चेहरे पर लगा लें। सुबह गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। कुछ दिनों के बाद आपको असर साफ दिखने लगेगा।