चिट्टे और नकदी के साथ होटल संचालक गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने पार्वती घाटी के तहत आने वाले होटल में छापामारी कर होटल संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय शिवा शर्मा निवासी कुल्लू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक होटल संचालक होटल की आड़ में नशे का कारोबार कर रहा है। जिसके चलते पुलिस ने होटल में छापामारी कर 7.77 ग्राम चिट्टा और 47000 रुपए बरामद की हैं। उधर पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने कहा कि आरोपी से कड़ी पूछताछ चल रही है।