शिमला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल 10वीं का रिजल्ट 87.5 फ़ीसदी रहा। रिजल्ट की घोषणा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने की। खास बात यह है कि टॉप 10 में 77 छात्र रहे हैं। इसमें से 67 छात्राएं हैं।। बता दें कि इस साल कुल 90,375 स्टूडेंट परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 78,573 छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है.
स्टूडेंट ऐसे चेक करें रिजल्ट :-
HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं । यहां होम पेज पर उपलब्ध HP Board Matric Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।