शिमला : हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त संघर्ष मोर्चा की झंडूता हल्के की कार्यकारिणी सर्वसम्मति से गठित की गई। इसके तहत रमेश चंद को चीफ पैट्रन, अमर नाथ को प्रधान, दलीप सिंह को वरिष्ठ उप प्रधान, प्यार सिंह व हर देई को उप प्रधान, कृष्णु राम को मुख्य सलाहकार, जय सिंह को महासचिव, सत पाल को संयुक्त सचिव, ओम प्रकाश वित्त सचिव, ललित सह वित्त सचिव, कर्म चंद प्रेस सचिव, रमेश चंद चीफ ऑडिटर, श्याम सिंह, रमेश चंद व रजनीश कुमार को संगठन सचिव तथा तृप्ता देवी व ओंकार चंद को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
नव नियुक्त अध्यक्ष अमर नाथ ने कहा कि वह अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए कार्य करेंगे।
येलो बिटर्न ( पीला बगुला) पहली बार किन्नौर जिला के रक्छम में रिकॉर्ड दर्ज
जिसे सन्तोष ठाकुर वरिष्ठ वनरक्षक ने अपने कैमरे में किया कैद। वन मित्र अल्पना नेगी भी रही साथ मौजूद। किन्नौर:...
Read more