शिमला : हिमाचल प्रदेश सामान्य वर्ग कर्मचारी कल्याण महासंघ ने हिमाचल प्रदेश सरकार व् मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का “सामान्य वर्ग आयोग” की अधिसूचना जारी करने के लिए धन्यवाद किया | महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप जसवाल व् महासचिव भूतेश्वर चौहान ने सयुंक्त मंच सहित अन्य संगठनों को उनके द्वारा सामान्य वर्ग आयोग के गठन के लिए किये गये अथक प्रयासों की सराहना की और इस उपलब्धि के लिए उनको बधाई दी | उन्होंने कहा की कोरोना काल में भी निरन्तर संघर्ष करते हुए तिलक, तराजू और तलवार से एक मिसाल कायम की है, कि एकता में शक्ति है और मेहनत कभी भी बेकार नहीं जाती और एक दिन अवश्य रंग लाती है |
महासंघ के इन पदाधिकारियों ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सामान्य वर्ग कर्मचारी कल्याण महासंघ भी कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए दृढ़ सकल्प है और प्रयासरत है | उन्होंने बताया की पदोन्नति में आरक्षण से सम्बन्धित मामला उच्च न्यायालय में लंबित हैं, जिसकी सुनवाई होने के पश्चात महासंघ आगे की रणनीति तय करेगा, जिसके लिए शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय आम सभा के आयोजन की तिथि निर्धारित की जायगी |
एम्स चमियाना में बनेगी सराय, उपायुक्त ने दिए संयुक्त साइट निरीक्षण करने के आदेश
एम्स चमियाना में सराय निर्माण को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक आयोजित उपायुक्त ने दिए संयुक्त साइट निरीक्षण करने...
Read more