शिमला : जेहानाबाद ( बिहार) में आयोजित नेशनल फिस्टबाल चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश का दबदबा रहा। हिमाचल प्रदेश जूनियर महिला फिस्टबाल टीम ने तमिलनाडु टीम को हरा कर खिताब हासिल किया। और वहीं हिमाचल प्रदेश सीनियर महिला ने भी खिताबी मुकाबले में तमिलनाडु टीम को हरा कर राष्ट्रीय फिस्टबाल चैंपियनशिप अपने नाम की। सीनियर पुरुष टीम ने भी अच्छा खेल दिखाते हुए फाइनल मैच में तेलंगाना से हार कर उपविजेता का खिताब हासिल किया। और हिमाचल प्रदेश जूनियर महिला टीम की श्वेता वर्मा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के अवॉर्ड से नवाजा गया।हिमाचल प्रदेश एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र जस्टा ने हिमाचल प्रदेश की तीनों टीमों के खिलाडियों को, कोच, अमर सिंह व दल नायक प्रताप जस्टा को बहुत बहुत बधाई देते हुए उनकी सराहना की तथा पूरे प्रदेश को इस जीत पर अपनी ओर से बधाई दी।
हिमाचल प्रदेश की फिस्टबाल का 27 सदस्य दल सचिव प्रताप जस्टा की अगुआई में नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जूनियर महिला , सीनियर पुरुष और सीनियर महिला जेहानाबाद ( बिहार) के लिए 14-12-2021 को रवाना हुई थी। 17-12-2021 से 20-12-2021 जूनियर राष्ट्रीय फिस्टबाल चैंपियनशिप आयोजित की गई।