शिमला : हिमाचल प्रदेश के पुलिस जवानों की आर्केस्ट्रा टीम ‘हारमनी ऑफ द पाइन्स’ बेशक इस खिताब से चूक गई, लेकिन लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है। देश में हिमाचल पुलिस की इस टीम ने खास पहचान बनाई है। हुनरबाज देश की शान में आकाश सिंह ने सबको पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली और हुनरबाज 2022 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की। सात फाइनलिस्ट में आकाश के साथ यो हाइनेस, बैंड राकनामा, बैंड हारमनी ऑफ द पाइन्स, संचिता और सुब्रतो, उस्ताद अनिर्बन और सुखदेव शामिल रहे।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश से कई टैलेंट शो में व्यक्तिगत तौर पर तो कई लोगों ने फाइनल में जगह बनाई तथा फाइनल जीते भी हैं, मगर कोई टीम पहली बार किसी टैलेंट शो के ग्रैंड फिनाले में हिमाचल से पहुंची। हालांकि प्रदेश के लोगों को उम्मीद थी कि हारमनी आफ द पाइन्स इस हुनरबाज टैलेंट शो का खिताब अपने नाम करेगी। हिमाचल पुलिस ने अपनी एक से एक बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर ना केवल हिमाचल के लोगों का दिल जीता बल्कि देश दुनिया में लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है।
यहीं प्रदेश वासियों के लिए गर्व की बात है। हारमनी आफ द पाइन्स टीम में 15 लोग शामिल हैं, जिसमें 13 युवक तथा दो युवतियां हैं। टीम के कैप्टन सब इंस्पेक्टर विजय कुमार हैं, वहीं टीम में एएसआइ ठाकुर दास, हेड कांस्टेबल नरेश कुमार व राजेश कुमार, जबकि सिपाही कार्तिक शर्मा, मनमोहन शर्मा, दिलीप शर्मा, हितेश भारद्वाज, प्रशांत, कमल कुमार, आशीष कुमार, कशिश शांडिल, कृतिका तन्वर, दीपिका ठाकुर व मंजीत सिंह हैं।