शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है। कोरोना अब नेताओं को भी अपनी जकड़ में ले रहा है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल कोरोना पॉजिटिव आये हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक एकाउंट पर दी है। डॉ सैजल अपने चालक के सम्पर्क में आये हैं। डॉ सैजल ने उन सब लोगों से अपने टैस्ट करवाने का आग्रह किया है जो उनके सम्पर्क में आए हैं।
सीआईएसएफ हो रहा है “बैटल रेडी” : भारतीय सेना के साथ गहन प्रशिक्षण शुरू
शिमला : उप कमांडेंट कौश्ल्लेंदर सिंह केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल इकाई एसजेवीएनएल झाकड़ी ने बताया की बदलते सुरक्षा खतरों के...
Read more