शिमला : हिमाचल अनुबंध नियमित कर्मचारी संगठन द्वारा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों में भर्ती व पदोन्नति ( आर एवं पी ) नियमों के अंतर्गत कमीशन व बैच वाइज भर्ती द्वारा चयनित एवं नियुक्त नियमित कर्मचारियों को उनके अनुबंध सेवाकाल का वरिष्ठता लाभ देने व अनुबंध सेवाकाल को कुल सेवा में जोडने हेतु मांग पत्र मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सलाहकार त्रिलोक जम्वाल को सौंपा गया। इस प्रतिनिधमंडल की अध्यक्षता संगठन के महासचिव अनिल सेन ने की।
प्रतिनिधिमंडल ने अपने पत्र में कहा हिमाचल अनुबंध नियमित्त- कर्मचारी संगठन हि.स. द्वारा आपसे निवेदन है कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में भर्ती व पदोन्नति नियमों के अंतर्गत चयन आयोग ( एहपीएसएससी हमीरपुर) व लोक सेवा आयोग ( एहपीएससी शिमला ) द्वारा आयोजित कमीशन व बैच- वाइज भर्ती द्वारा चयनित नियुक्त अनुबंध से नियुक्त किए जा चुके व नियमित हो रहे हजारों कर्मचारियों को उनकी अनुबंध नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता का लाभ नहीं मिल रहा है , जिस कारण इन कर्मचारियों को उनकी अनुबंध अवधि के दौरान आर्थिक नुक्सान के साथ – साथ नियमित होने के बाद भी पदोन्नति में भी विसंगति का सामना करना पड़ रहा है जिसके कुछ तथ्य इस प्रकार से है। पूर्व में 5-7 वर्षों से अनुबंध पर कार्यरत क्लर्क के नियमितिकरण से पहले एक ही कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदोन्न्त होकर अनुबंध पर नियुक्त क्लर्क से वरिष्ठ हो रहा है ।
शिक्षा विभाग में 2008 में बच जाइज भर्ती से नियुक्त अनुप्रभा निरासित टीजीटी आज तक टीजीटी ही है जबकि 2009 में भर्ती ( रेगुलर ) जेबीटी 2014 में टीजीटी पदोन्नत हुए उनमे से आज कुछ पीजीटी तक पदोन्नति पा गए हैं और कुछ शीघ्र ही पीजीटी होने वाले हैं , जबकि अनुबंध से नियुक्त टीजीटी बाद में नियुक्त हुए जेबीटी से कनिष्ठ है व पद वरिष्ठता में विरागति का शिकार है ।
वर्तमान समय में प्रदेश के हजारों कर्मचारी जो निर्धारित भर्ती न पदोन्नति नियमों को पूरा कर कर्मचारी चयन आयोग लोक सेवा आयोग व बैच वाइज़ माध्यम से विभिन्न विभागों में अनुबंध पर नियुक्त होने के बाद नियमित हुए हैं उनकी एक ही प्रमुख माग है , जो इस प्रकार से है “ सभी कमीशन व बैच वाइज भर्ती ( आर एवं पी नियम ) द्वारा चयनित , नियुक्त अनुबंध से नियमित प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को उनकी अनुबंध / नियुक्ति की तिथि से वरिष्ठता दी जाए और अनुबंध काल को सेवाकाल में जोड़ा जाए
रोहडू के कांग्रेस नेता जयवर्धन खुराना को अखिल भारतीय कांग्रेस (AICC) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
शिमला : रोहडू विधानसभा के ढाक गांव पंचायत से संबंध रखने वाले पूर्व युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जयवर्धन खुराना...
Read more