शिमला : हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में भारी हिमपात हुआ है जिससे बर्फबारी वाले क्षेत्रों में लोगों की दुश्वारियां बड़ गई हैं। वहीं राज्य के निचले इलाकों में मेघ जमकर बरसे। हिमपात व बारिश से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है तथा राज्य में विशेष कर पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उधर बर्फबारी के कारण जिला शिमला के ऊपरी इलाकों सहित सभी बर्फबारी वाले क्षेत्रों में सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। हालांकि लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को साफ करने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा हिमाचल पुलिस भी बर्फ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में सुबह से ही जुट गई है।
उधर राज्य में रविवार सुबह भी बर्फबारी के दौर जारी है। आज सुबह तक कुफ़री में 62 सेंटीमीटर, खदराला में 58.8, शिलारू में 38.1, चौपाल में 30.1, लाहौल स्पीति के गोंदला में 15.5, किन्नौर के पूह में 3, शिमला में 18, मनाली में 8, चम्बा में 12.7, डलहौजी में 62, कल्पा में 18 सेंटीमीटर हिमपात रिकार्ड किया गया है।