रामपुर क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल, आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं, सरकार के दावों की खुल रही पोल
शिमला : आज आप की बदलाव यात्रा मंडी संसदीय क्षेत्र के रामपुर पहुंची जहां स्थानीय लोगों ने आप पदाधिकारियों से क्षेत्र के हालातों पर जनसंवाद किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया,रामपुर क्षेत्र में बदहाल स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधाएं सरकार के विकास के दावों की पोल खोल रहीं हैं। क्षेत्र के लोगों को न तो बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रहीं हैं और न ही बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है। जिससे साबित होता है कि सरकार ने रामपुर क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किया है। रामपुर के अस्पताल में डॉक्टरों के पद खाली हैं। यहां न तो मेडिसिन के डॉक्टर हैं और न ही गायनी का कोई डॉक्टर है। जिससे आम लोगों के साथ-साथ महिलाओं को भी इलाज में परेशानी होती है। क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए सौ किलोमीटर से अधिक दूर शिमला आना पड़ता है जो बहुत महंगा होता है। हजारों रुपए तो सफर में ही खर्च हो जाते हैं। रामपुर अस्पताल के साथ-साथ क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में खुले स्वास्थ्य सेंटरों में भी डॉक्टरों के पद खाली है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी इलाज नहीं मिलता है। क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था ही बदहाल है। कॉलेज में प्रोफेसर नहीं है तो स्कूलों में टीचर्स के सैकड़ों पद खाली पड़े हैं। दर्जनों प्राइमरी स्कूल ऐसे है जो एक टीचर के सहारे चल रहे हैं। स्कूल भवनों की हालत जर्जर है जिससे अभिभावकों को भी अपने बच्चों की चिंता सताती है कि कहीं कोई दुर्घटना न हो जाए। क्षेत्र के दर्जनों स्कूल ऐसे हैं जो एक टीचर के सहारे चल रहे हैं। प्राइमरी स्कूल के पांच कक्षाओं के बच्चों को एक ही टीचर पढ़ा रहे हैं और कई स्कूलों में एक ही रुम में पांच कक्षाएं चल रही है। ऐसी स्थिति में बच्चों को बेहतर शिक्षा कहां से मिलेगी। प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए करोड़ों का बजट आता है लेकिन सरकारी सिस्टम में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं जनता को नहीं मिल पा रहीं हैं। क्षेत्र के लोग अपने विधायक से लेकर सरकार तक क्षेत्र की समस्याओं का हल करने, अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति और स्कूलों में टीचर्स की तैनाती को लेकर मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार ने उनकी मांगो की ओर कोई ध्यान नहीं दिया और समाधान भी नहीं किया।
रामपुर क्षेत्र की सड़कें खस्ताहाल, आए दिन होती हैं दुर्घटनाएं, सरकार के दावों की खुल रही पोल
प्रदेश की भाजपा सरकार नेशनल हाईवे, फोन लेन सड़कें, टू लेन सड़कें बनाने के दावे करती हैं लेकिन रामपुर क्षेत्र में सड़कों की बदहाली से सरकार के दावों की पोल खुलती है। रामपुर से शिमला आने वाली हो या रामपुर से किन्नौर जाने वाली सभी सड़कों की हालत खराब है। बरसात के मौसम में सड़कों पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा है। यहां सड़कों की चौड़ाई भी बहुत कम है और बरसात के मौसम में लैंड स्लाइडिंग अधिक होती है। सरकार ने सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं। इन सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और लोग काल का ग्रास बन जाते हैं। लेकिन सरकार इन खतरनाक सड़कों में सुरक्षा मापदंडों के अनुसार न तो पैराफिट बाल लगाई है और न ही लैंड स्लाइडिंग रोकने के लिए डंगे लगाए हैं। जिससे आम जनता के लिए सड़कों पर चलना किसी मुसीबत से कम नहीं है।
आप की बदलाव यात्रा आज रामपुर पहुंची,आप कार्यकर्ताओं ने प्रभात फेरी के साथ लोगों से किया जनसंवाद
आम आदमी पार्टी की विकास यात्रा मंडी संसदीय क्षेत्र के रामपुर विधानसभा में निकली। बदलाव यात्रा का नेतृत्व उपाध्यक्ष भगवंत सिंह और शेर सिंह ठाकुर ने किया। रामपुर के लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूरा अर्चना कर प्रभातफेरी के साथ बदलाव यात्रा शुरु हुई। जिसमें हरीश कोश, स्टेट ज्वाइंट सेक्रेटरी (यूथ), भगवंत सिंह स्टेट उपाध्यक्ष, शेर सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष, उदय डोगरा संगठन मंत्री रामपुर, मेहर सिंह ठाकुर एक्स सर्विसमेन सेक्रेटरी, लक्ष्मण नेगी, जिला प्रभारी शामिल हुए। आप उपाध्यक्ष ने जनता से अपील की कि क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में एक मौका आम आदमी पार्टी को दें। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार बनेगी तो दिल्ली मॉडल पर होगा हिमाचल प्रदेश में विकास।









