हरियाणा सरकार ने वाहनों के विशेष नंबरों की खुली बोली से कमाए 24.55 लाख रूपए
हरियाणा, 31 जुलाई :
हरियाणा सरकार ने वाहनों के विशेष नंबरों की खुली बोली से 24.55 लाख रूपए कमाए । हरियाणा सरकार ने वाहनों के विशेष नंबरों को खुली बोली के माध्यम से देने का निर्णय लिया था । इसके तहत आज गुरूग्राम की ‘एचआर -26 -ईक्यू’ नंबर की सीरिज की बोली लगाई गई, जिसमें सरकार को 24.55 लाख रूपए की आमदनी हुई है। परिवहन विभाग की वैबसाइट पर तीन दिन पहले खुली बोली बारे नोटिस जारी किया गया था।
हरियाणा के परिवहन विभाग के आयुक्त अमिताभ ढि़ल्लो ने बताया कि आज गुरूग्राम जिला की नई सीरिज ‘एचआर26ईक्यू’ नबंर के वाहनों के रजिस्टे्रशन के लिए खुली बोली से देने के लिए खोला गया। इस नई सीरिज में रजिस्टे्रशन नंबर-001 को 7.10 लाख रूपए में, रजिस्टे्रशन नंबर-002 को 2.25 लाख में, रजिस्टे्रशन नंबर-003 को 1.15 लाख में, रजिस्टे्रशन नंबर-005 को 1.60 लाख में, रजिस्टे्रशन नंबर-006 को 1.45 लाख में, रजिस्टे्रशन नंबर-007 को 1.50 लाख में, रजिस्टे्रशन नंबर-009 को 5.60 लाख में, रजिस्टे्रशन नंबर-0014 को 65 हजार में, रजिस्टे्रशन नंबर-0017 को 60 हजार में, रजिस्टे्रशन नंबर-0018 को 50 हजार में, रजिस्टे्रशन नंबर-0026 को 75 हजार में, रजिस्टे्रशन नंबर-0099 को 1 लाख 40 हजार रूपए में खुली बोली द्वारा दिया गया। सभी नंबरों की 15.25 लाख रिजर्व-राशि रखी गई थी, जबकि लोगों ने कुल 24.55 लाख रूपए में खरीदे। सबसे अधिक बोली रजिस्टे्रशन नंबर-009 की लगी जो कि रिजर्व-राशि से 4.10 लाख रूपए अधिक में बोलीदाता ने खरीदा। इसी प्रकार, रजिस्टे्रशन नंबर-0001 रिजर्व-राशि से 2.10 लाख अधिक में बोलीदाता को दिया गया।
गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर
धर्मशाला : गांव ननाओं पालमपुर के प्रथम परमार वने फ्लाइंग आफिसर। 22 दिसंबर 2024 को ननाओं में समस्त परमार परिवारों...
Read more