प्रदेश के हमीरपुर जिला में कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर महिला के साथ रेप को अंजाम दिया गया।इस मामले में महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले में हमीरपुर पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर दी है और एफआईआर को पुलिस थाना घुमारवीं को प्रेषित कर दिया है। रेप पीडि़त महिला तथा आरोपी दोनो हमीरपुर के ही रहने वाले हैं। पुलिस शिकायत में महिला ने कहा कि 18 अगस्त को आरोपी ने उसे फोन करके कहा,कंपनी की एक बैठक घुमारवीं में रखी गई है, और इस बैठक में उसका आना जरुरी है।पीडि़त महिला ने व्यक्ति को बताया कि आज रविवार है। इस वजह से उसे बस मिलने की संभावना कम है। इस पर आरोपी ने कहा कि वह उसे घर से ले लेगा।
महिला खुद परिवहन निगम की बस से घुमारवीं पहुंची. पहुंने पर आरोपी उसे एक कमरे में ले गया और कोल्डड्रिंक दी। महिला का यह आरोप है कि कोल्डड्रिंक पीने के बाद उसे चक्कर आने लगा। चक्कर आने के बाद वह बेहोश हो गई। इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसी बीच उसने अपने पति को फोन करने की कोशिश की। लेकिन आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया तथा सारी कॉल डिटेल डिलीट कर दी। आरोपी उसे बाइक से घर छोडऩे चल पड़ा। पूरे रास्ते वह महिला को धमकाता रहा। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन ने हासिल किया अक्तूबर 2025 में 566.418 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक विद्युत उत्पादन का अभूतपूर्व कीर्तिमान
झाकड़ी: भारत की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना, एसजेवीएन का 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन, राष्ट्र को...
Read more








