मंडी : राहुल-प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह मीडिया इन्चार्ज एन के पन्डित ने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि अच्छा होता अगर भाजपा सरकार शराब कि बोतल कि जगह पी मार्का सरसों के तेल की बोतल बाँटते तो शायद कुछ वोट मिल जाते क्योंकि आजकल अपनी रसोई में सब्ज़ी या दाल को तड़का लगाती वक्त महिलाएं जय राम और मोदी सरकार को खूब कोसती है और अपनी गाडी में पेट्रोल डलवाते वक्त पुरुष मोदी को खूब खरी खोटी सुनाते है तथा अपनी फसल का सही दाम ना मिलने के कारण बागवान और किसान भी भाजपा सरकार को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ते और नौकरी कि तलाश में दर दर ठोकरें खाने वाले बेरोजगार युवा और युवतियाँ तो सरकार को आईना दिखाने के मूड में तैयार बैठे है जिसका पता भाजपा सरकार को 2 नवंबर को शून्य पर आउट होने पर लग जायेगा !
पन्डित ने कहा कि शराब पैसे और गुंडागर्दी से भाजपा सरकार आखिर अपनी फजीहत करवाने पर क्यों तुली हुई है अभी ताजा घटनाक्रम के अनुसार परसों रामपुर में शराब कि गाड़ियां पकड़ी और पिछले कल रात को संसारपुर टेरेस जिला काँगड़ा में एक मन्त्री के पी एस ओ ने एस डी ओ से मारपीट गाली गलौच और झगड़ा कर दिया आखिर सरकारी काम में ड्यूटी पर बाधा पहुँचाने के मामले में उस मन्त्री के पी एस ओ पर पुलिस विभाग मामला दर्ज करें क्योंकि वहाँ के एस डी ओ का मेडिकल करवाने के बाद दिया व्यान करवाई करने पर सब से बड़ा प्रूफ है !
एन के पन्डित ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार और उनके मंत्रियों कि थानेदारी नहीं चलेगी ! उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अभी अपनी हार को सामने देखकर इतना डर गई अभी तो उनकी सरकार और प्रसाशन उनके साथ है सोचो जरा 2022 के चुनावों में भाजपा का क्या होगा जब 68 सीट पर चुनाव होंगे और सरकार प्रसाशन भी उनके अधीन नहीं होगा !
पन्डित ने कहा कि भाजपा अपनी हार को देखकर इतनी बौखला गई है कि पैसा शराब और सरेआम गुंडागर्दी पर उतरने वाली भाजपा शून्य पर ही आउट होगी !
!