शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी मानवाधिकार के चेयरमैन संजय सिंह चौहान ने बताया कि 108 व 102 एंबुलेंस चलाने को लेकर सरकार की एक और लापरवाही सामने आई है बीते सप्ताह में एंबुलेंस सेवा बंद रही जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
चैयरमैन संजय चौहान ने बताया कि सरकार ने नई कंपनी को एंबुलेंस चलाने का टेंडर दिया है ऐसे में पुरानी कंपनी जीवीें ईएमआरआई ने एंबुलेंस राज्य सरकार को सुपुर्द करनी है इसके चलते सभी क्षेत्रों से जिला मुख्यालयों में पहुँचायी जा रही है जहां एक तरफ करोना का कहर है वहीं दूसरी ओर लोगों को बिना एंबुलेंस परेषानी का सामना करना पड रहा है ।
वहीं नई कंपनी द्वारा पूर्व में 108 और 102 कर्मचारियों को जिन्होंने करुणा समय में अपनी और अपने परिवार की परवाह न करते हुए भरपूर सेवा दी है उनको नियुक्त ना कर सरकार के कुछ नुमाइंदों द्वारा नए लोगों को बिना किसी इंटरव्यू के डायरेक्ट भर्ती किया जा रहा है उसका विरोध किया है यही नहीं सरकार नई कंपनी को यह भी आदेश दें कि नए सिरे से वेतनमान को तय किया जाए तथा सभी 108 और 102 कर्मचारियों की तनख्वाह को भी बढ़ाया जाए क्योंकि वह लोग 24 घंटे अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा दे रहे हैं
संजय चौहान ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी की जल्द से जल्द इन कर्मचारियों का वापिस काम पर लें वरना कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को कोर्ट तक पहुंचाएगी ।
सीआईएसएफ हो रहा है “बैटल रेडी” : भारतीय सेना के साथ गहन प्रशिक्षण शुरू
शिमला : उप कमांडेंट कौश्ल्लेंदर सिंह केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल इकाई एसजेवीएनएल झाकड़ी ने बताया की बदलते सुरक्षा खतरों के...
Read more