राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ गोपालपुर द्वितीय द्वारा नए वेतन आयोग से उत्पन्न विसंगतियों के प्रति अपना विरोध प्रदर्शित किया है । आज राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपालपुर द्वितीय द्वारा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोपालपुर द्वितीय के माध्यम से मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया जिसमें नए वेतनमान से शिक्षकों की वेतन विसंगतियों को उजागर किया गया इस संदर्भ में प्राथमिक शिक्षक संघ गोपालपुर द्वितीय के प्रधान विनोद कौंडल ने बताया कि नए वेतन आयोग में जेबीटी शिक्षकों 5910-20200+ 3000 के वेतनमान में रखा जा रहा है तथा 10300-34800+4200 का वेतनमान केवल दिखावा था इस कारण जेबीटी शिक्षकों को बहुत ज्यादा आर्थिक नुकसान हो रहा है शिक्षकों का वेतन बढ़ने के बजाय कम हो रहा है। प्राथमिक शिक्षक संघ गोपालपुर द्वितीय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश धीमान ने बताया कि 4-9-14 का लाभ भी शिक्षकों को नहीं मिल पा रहा है जेबीटी, एच टी और सीएसटी आदि सहित सभी वर्गों को नए वेतन आयोग से आर्थिक नुकसान हो रहा है नए वेतन आयोग के लिए कोई भी शिक्षक तब तक विकल्प नहीं देगा जब तक इस वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर नहीं किया जाता है इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान विनोद कौंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश रमेश धीमान , सचिव उत्तमचंद, कोषाध्यक्ष सर्वजीत सिंह, जिला पीटीएफ संरक्षक चेत सिंह ठाकुर , सलाहकार केदारनाथ , अमर सिंह सुखपाल, सुशील कुमार, विजय कुमार ,कमलेश राणा, कमलेश कुमार, प्रवीण कुमार उपस्थित रहे।