शिमला : राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज एन के पन्डित ने राजधानी शिमला में पत्रकारों से बात करते हुए भारत सरकार से माँग कि है कि कुमार विश्वास द्वारा केजरीवाल पर लगाये गए गंभीर आरोपों की तुरंत जाँच करे भारत सरकार क्योंकि सभी जाँच एजेंसी भारत सरकार के आधीन काम करती है ! उन्होंने कहा कि जिन्होंने आरोप लगाये हैं वो अभी तकनीकी तौर पर आम आदमी पार्टी में ही है क्योंकि कुमार विश्वास ने ना तो अभी तक आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया है और ना ही आम आदमी पार्टी ने उनको निष्काषित किया है ऐसे में ये आरोप बहुत ही गंभीर है ! उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठ और गुमराह करने वाली राजनीति करते हैं जिसको अब जनता समझ गयी हैं !
राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज एन के पन्डित ने कहा कि और राज्य तो छोड़ो केजरीवाल कि सरकार अब दिल्ली से भी जाने वाली हैं ! उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग भगवंत मान पर क्यों बिश्वास करें क्योंकि सबको पता है कि भगवंत मान तो देश कि लोकसभा में भी शराब के नशे में गए थे ! पन्डित ने कहा कि 10 मार्च के नतीजों में कांग्रेस पार्टी 5 में से 4 राज्यों में सरकार बनाएगी और पांचवे राज्य में सरकार बनाने में किंग मेकर कि भूमिका निभाएगी तथा केजरीवाल कि सरकार किसी भी राज्य में नहीं आएगी बल्कि मात्र एक जगह दिल्ली से भी विदा हो जाएगी !
एन के पन्डित ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी ने 2022 में सरकार बनाने कि पूरी रणनीति तैयार कर ली है हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत कि सरकार बनाएगी और भाजपा सिंगल डिजिट में ही रहेगी उन्होंने हिमाचल में 2022 के नतीजों का सकोर बताते हुए कहा कि कांग्रेस 60 और भाजपा 8 पर आउट होगी ! पन्डित ने अति उत्साह से लबरेज होते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60 और 8 कि रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है !
राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह मीडिया इंचार्ज एन के पन्डित ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राहुल -प्रियंका गाँधी सेना कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ रहा है सैकड़ों लोग अब हर रोज राहुल -प्रियंका गाँधी सेना ज्वाइन कर रहे हैं तथा आने वाले चुनावों में हमारी अहम भूमिका होगी !