शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना के बड़ते मामले व ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार ने पाबन्दियों को और बड़ा दिया है। इसके तहत प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। यानि एक दिन में आधे कर्मचारी कार्यालय आएंगे व आधे छुट्टी पर रहेंगे। साथ ही सरकारी कार्यालयों में अब फाइव डे वीक होगा। शनिवार व रविवार को अवकाश रहेगा। प्रदेश में सभी धार्मिक व राजनीतिक सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दिया गया है। इससे सम्बंधित आदेश सरकार ने जारी कर दिए हैं। देखे सरकारी आदेश:-