शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम के करवट बदलने से रोहतांग सहित प्रदेश की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। इसके अलावा मौसम विभाग केंद्र शिमला ने प्रदेश में आज भी भारी बारिश -अंधड़ और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है तथा पर्यटकों सहित लोगों को पहाड़ों की ओर रुख न करने की सलाह दी है।
प्रदेश में लाहौल-स्पीति और कुल्लू-मनाली की ऊंची चोटियों पर शनिवार को ताजा बर्फबारी हुई। चंबा के पांगी, सुराल भटोरी, हुडान, चस्क, कुमार भटोरी और साच दर्रा में पांच से छह इंच ताजा हिमपात हुआ है। निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। बर्फबारी से साच दर्रा यातायात के लिए बंद हो गया है। बारिश व बर्फबारी से समूचा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है तथा लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है।