शिमला : हिमाचल प्रदेश में बुधवार को लाहौल-स्पीति, रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ। लाहौल घाटी में ऊंचाई वाले भागों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। इससे प्रदेश के कई भागों में शीतलहर बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। जबकि चार, छह और सात नवंबर को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
जनजातीय जिलों किन्नौर के कल्पा और लाहौल-स्पीति के केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस में चल रहा है। बुधवार को रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। चंद्राघाटी के कोकसर में भी ताजा बर्फबारी हुई। वहीं, बर्फ के फाहे गिरते देख कोकसर पहुंचे सैकड़ों सैलानी खुशी से झूम उठे। लाहौल-स्पीति जिले के साथ कुल्लू-मनाली की चोटियों में बर्फबारी शीतलहर बढ़ गई है और ठंड से बचने के लिए लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं।
नवंबर माह की दस्तक के साथ ही लाहौल-स्पीति जिले के साथ कुल्लू-मनाली की चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में शाम, रात और सुबह के समय बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। जिसका आनंद यहां घूमने पहुंच रहे सैलानी भी ले रहे हैं। बुधवार दोपहर बाद अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद रोहतांग दर्रा के साथ चंद्राघाटी के कोकसर में ताजा बर्फबारी हुई है। अचानक बर्फ के फाहे गिरते देख कोकसर पहुंचे सैकड़ों सैलानी खुशी से झूम उठे।
दिल्ली से आए पर्यटक सुरेश और सुनीता ने कहा कि वह पहली बार अटल टनल रोहतांग से होते हुए कोकसर पहुंचे हैं। बर्फ के गिरते फाहों में उन्होंने खूब मस्ती की। वहीं, सैलानियों ने बर्फबारी में सेल्फी के साथ फोटो भी खींचवाए। दीपावली की छुट्टियों से अटल टनल में सैलानियों की भीड़ बढ़ गई है। वहीं, वीकेंड पर भी अटल टनल रोहतांग में सैलानियों के जमावड़ा लग रहा है। पर्यटक टनल के साथ लाहौल के पर्यटन स्थल सिस्सू और कोकसर की वादियों में खूब मस्ती कर रहे हैं। कोकसर पंचायत के प्रधान सचिन मिरुपा ने बताया कि सैलानियों के लाहौल पहुंचने से पर्यटन कारोबार को पंख लगे हैं ।
कहा कि घाटी में सार्वजनिक शौचालय की उचित व्यवस्था नहीं होने से पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रोहतांग के साथ बारालाचा, कुंजम दर्रा में भी बर्फबारी से कड़ाके की ठंड बढ़ना शुरू हो गई है। वहीं, चंबा-तीसा वाया साच पास मार्ग बर्फबारी के कारण प्रशासन ने यातायात के लिए बंद कर दिया है। अब पांगीवासियों को चंबा के लिए वाया जम्मू-कश्मीर या वाया कुल्लू ही जाना पड़ेगा। इससे लोगों को लंबा सफर तय करना होगा।
शिमला में बुधवार बाद हल्की बारिश हुई। शिमला का न्यूनतम तापमान 6.7, सुंदरनगर 9.7, भुंतर 8.5, कल्पा माइनस 0.3, धर्मशाला 11.2, ऊना 13, नाहन 13.0, केलांग माइनस 1.3, पालमपुर 9.0, सोलन 10.0, मनाली 3.2, कांगड़ा 10.7, मंडी 12.0, बिलासपुर 10.0, हमीरपुर 11.2, चंबा 7.3, डलहौजी 4.6, कुफरी 3.3, जुब्बड़हट्टी 8.5 और पांवटा-साहिब में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
प्रदेश के अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई। बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 29.8, सुंदरनगर 27.8, बिलासपुर 27.5, कांगड़ा 26.5, मंडी 26.4, हमीरपुर 25.4, नाहन 24.9, सोलन 24.8, चंबा 22.5, भुंतर 22.4, धर्मशाला 20.4, शिमला 16.8, कल्पा 13.0, डलहौजी 10.9 और केलांग में 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।