शिमला : हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में आज ताजा हिमपात हुआ।पर्यटन स्थल कुफरी व नारकंडा में इससे बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। खड़ापत्थर, हाटु पीक पर भी भारी हिमपात हुआ है। इसके अलावा जनजातीय क्षेत्रों में हिमपात से सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ है।इससे समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गए हैं।
लाहौल-स्पीति जिले में रोहतांग समेत ऊंची चोटियां एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गई हैं। मनाली और चंबा में झमाझम बारिश हुई है। ताजा बर्फबारी की वजह से एचआरटीसी केलांग डिपो ने कुल्लू और मनाली के लिए केलांग और उदयपुर से चलने वाली बसों को बंद कर दिया है। कुल्लू में अटल टनल रोहतांग के आसपास फिसलन की वजह से बस सेवा बंद की गई है।
पर्यटकों को भी सोलंगनाला से आगे नहीं भेजा जा रहा है। रविवार को रोहतांग, बारालाचा, कुंजुम दर्रा, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल, कोससर, सिस्सू, साच पास, घेपन पीक, बड़ा और छोटा शिगरी ग्लेशियर, दारचा, जिस्पा, छिका, रारिक, रंगयोग, बरयोग योचे और चंद्रा घाटी के तमाम इलाकों में बर्फबारी हुई है।









