शिमला : जिला शिमला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की लगातार धरपकड़ के बाबजूद भी इन नशे के कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। ताज़ा मामला शिमला के ढली पुलिस थाना क्षेत्र का है। यहां पर शिमला पुलिस, एसआईयू टीम ने चार व्यक्तियों के कब्जे से 27.11 ग्राम चिट्टा / नायिका बरामद की। पकड़े गए व्यक्तियों में कमलेश कुमार निवासी नादौन हमीरपुर, महिंदर ठाकुर निवासी मतियाना, राकेश निवासी ठियोग शिमला, तथा नवीन वर्मा निवासी शिलारू ठियोग शामिल हैं। पुलिस ने ढली थाना में मामला एनडी एंड पीएस अधिनियम की धारा 21, 25 व 29 के तहत मामला दर्ज किया है।
प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय, दूसरे दिन लिए अहम फैसले, देखिए….
1,386 पात्र जल रक्षकों (वाटर गार्ड्स) को जल शक्ति विभाग में पंप अटेंडेंट के रूप में किया जाएगा नियुक्त हिमाचल...
Read more